शिब्ली डे पर दो दिवसीय सेमिनार आज से

शिब्ली नेशनल महाविद्यालय में शिब्ली डे के अवसर पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 19 एवं 20 नवंबर को आयोजित की गई है। सेमिनार का विषय है समाज सुधार में सहाबियात का चरित्र एवं उसकी वर्तमान समय में सार्थकता।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 04:10 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 04:10 PM (IST)
शिब्ली डे पर दो दिवसीय सेमिनार आज से
शिब्ली डे पर दो दिवसीय सेमिनार आज से

जासं, आजमगढ़ : शिब्ली नेशनल महाविद्यालय में शिब्ली डे के अवसर पर दो दिवसीय सेमिनार 19 एवं 20 नवंबर को आयोजित किया गया है। सेमिनार का विषय है 'समाज सुधार में सहाबियात का चरित्र एवं उसकी वर्तमान समय में सार्थकता'। सेमिनार के समन्वयक महाविद्यालय के प्राचार्य डा. गयास असद खान, संयोजक डा. मोहम्मद ताहिर, सह संयोजक चीफ प्राक्टर जहूर आलम एवं मीडिया की जिम्मेवारी डा अल्ताफ अहमद, डा. आलमगीर अहमद तथा दर्शनशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. बीके ¨सह को दिया गया है। बीके ¨सह ने बताया कि सेमिनार के मुख्य अतिथि मुंबई से आशिफ फारुकी ईसी मेंबर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर केडी त्रिपाठी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय वर्धा है। संगोष्ठी का उद्घाटन 19 नवंबर सोमवार को 9:30 बजे महाविद्यालय के खेल मैदान में होगा। आयोजन की जिम्मेदारी इसमें डा. शबाबुद्दीन, डा. सलमान अंसारी, डा. मसूद अख्तर, डा. मिर्जा जीशान बेग, डा. मोहम्मद खालिद, डा. बाबर अशफाक खान, डा. मुनीर, डा. फहमीदा जैसी को दी गई है।

chat bot
आपका साथी