आजमगढ़ से लापता तीन बहनें महाराष्‍ट्र के पालघर से बरामद, सर्विलांस के सहारे पुलिस को मिला सुराग

आजमगढ़ में तीन लापता बहनें आखिरकार महाराष्‍ट्र के पालघर से बरामद कर ली गईं। इस मामले में पुलिस को सुराग मोबाइल के सर्विलांस से मिली तो टीम ने जांच पड़ताल का केंद्र महाराष्‍ट्र के पालघर में किया तो सभी की बरामदगी हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 20 Sep 2022 08:18 AM (IST) Updated:Tue, 20 Sep 2022 08:18 AM (IST)
आजमगढ़ से लापता तीन बहनें महाराष्‍ट्र के पालघर से बरामद, सर्विलांस के सहारे पुलिस को मिला सुराग
तीन लापता चचेरी बहनें महाराष्‍ट्र के पालघर से बरामद हो गईं।

आजमगढ़, जागरण संवाददाता। जीयनपुर क्षेत्र से 12 दिन पूर्व लापता हुईं तीन चचेरी बहनों को पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिला अंतर्गत तुंगारेश्वर हाटा वसई बाजार से बरामद कर लिया है। दो बहनों को मुंबई से आई उनकी मां ले गई थीं, जबकि तीसरी घूमने के लिए उनके साथ हो ली।

स्वजन से पूछताछ के बाद पुलिस ने मुंबई में रह रही मां और लापता बहनों के मोबाइल को सर्विलांस के जरिए ट्रेस किया तो बरामदगी की राह आसान हो गई। पुलिस विधिक प्रक्रिया के तहत ही बहनों को उनके स्वजन के सुपुर्द करेगी।

जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत बर्जला गांव के राजेश की चार बेटियां हैं। इनमें दो अपनी मां के साथ मुंबई, तो दो अन्य अंशिका और अनामिका अपने चाचा रविंद्र के साथ रहती हैं। रविंद्र व उनकी पत्नी लाली में मनमुटाव के बाद बेटियों को रखने को लेकर दो-दो का बंटवारा हुआ है। राजेश गुजरात में रहते हैं, जबकि बेटियों की देखभाल के लिए अपने भाई के यहां छोड़ रखे थे। इधर मां का बेटियों के लिए प्रेम जगा तो वह आठ सितंबर को मुंबई से आजमगढ़ आ पहुंची। दोनों बेटियों को बुलाया तो उनके साथ उनकी चचेरी बहन कविता भी आ गई।

लाली अपनी बेटियों को ले जाने लगी तो कविता उनके साथ घूमने की बात कहकर हो ली। इधर तीनों बहनों के लापता होने की बात पता चली तो पुलिस की नींद उड़ गई। पुलिस को स्वजन के जरिए घटनाक्रम की जानकारी हुई, तो सर्विलांस ने उनकी बरामदगी की राह आसान कर दी।

दरअसल, घटना वाले दिन लाली के मोबाइल का लोकेशन आजमगढ़ में था। हालांकि तीनों बहनें घर से निकलीं, तो दवा लेने की बात स्वजन को बताईं थीं। उन्होंने गांव से कुछ दूर स्थित मनिकाडीह बाजार स्थित जन सेवा केंद्र से 300 रुपये भी निकालीं थीं। कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि पूछताछ के बाद बेटियों को उनके अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी