नए छात्रों की प्रतिभा को निखारना ही फाउंडेशन का उद्देश्य

जागरण संवाददाता चक्रपानपुर (आजमगढ़) राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में श्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 10:35 PM (IST)
नए छात्रों की प्रतिभा को निखारना ही फाउंडेशन का उद्देश्य
नए छात्रों की प्रतिभा को निखारना ही फाउंडेशन का उद्देश्य

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़) : राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में शुक्रवार से चल रहे 15 दिवसीय फाउंडेशन कोर्स के तीसरे दिन सोमवार को ओरिएंटेशन (अभिविन्यास) कराया गया। नेशनल मेडिकल काउंसिल के निर्देशन में कालेज के लेक्चर थिएटर प्रथम में सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। उसके बाद चार बजे तक छात्रों के बीच खेल का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि उप प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार ने बताया कि फाउंडेशन कोर्स का उद्देश्य एमबीबीएस 2020-21 में प्रवेश पाने वाले छात्रों की प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को कैंपस, संबंधित कोर्स तथा फैकल्टी कोर्स के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों से अपनी जिज्ञासा को खुलकर साझा करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वही व्यक्ति जीवन के अपने मूल उद्देश्य में सफल होता है जिसका अपना सुनियोजित लक्ष्य होता है। बताया कि यह मंच ही है जो आपकी झिझक को दूर कर तथा आपकी जिज्ञासा को शांत करते हुए आने वाली कठिनाइयों को सुगम बनाता है। इसलिए यहां सभी को अपने विचार खुलकर रखने की आवश्यकता है जिससे उसका समाधान हो सके। कार्यक्रम में एमबीबीएस के सीनियर बैच के छात्रों का सराहनीय योगदान रहा। सहायक चिकित्सा अधीक्षक डा. नियाज हसन, पद्मावती गौतम, प्रतीक्षा श्रीवास्तव, मनीषा, प्रीति, आशुतोष त्रिपाठी, अंकित श्रीवास्तव आदि रहे। संचालन डा. भंडारी ने किया।

चोरी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा

जागरण संवाददाता, गोरखपुर: गगहा क्षेत्र के ढरसी निवासी ओमप्रकाश तिवारी के घर में रविवार रात चोरी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। ओमप्रकाश तिवारी ने गाव से बाहर सड़क के किनारे घर बनवा रखा है। घर में ही उन्होंने दुकान भी खोल रखी है। रात ढाई बजे के आसपास चार युवक दुकान का ताला तोड़कर कीमती सामान समेट लिए थे। इसके बरामदे में खड़ी बाइक की लाक तोड़ रहे थे। उसी दौरान स्वजन की नींद खुल गई। उन्होंने शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और घेराबंदी कर एक को पकड़ लिया, तीन अन्य फरार हो गए। पकड़े गए आरोपित ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम विजय यादव निवासी ग्राम पतिला, बिलरियागंज जिला आजमगढ़ बताया है। आजमगढ़ पुलिस से संपर्क कर गगहा पुलिस उसका नाम व पता तस्दीक कराने में जुटी है।

chat bot
आपका साथी