सोशल मीडिया की पड़ताल में जुटी तकनीकी टीम, 225 चिह्नित

अयोध्या मामले को लेकर पुलिस हर बिदुओं पर सतर्कता बरत रही है। फोर्स की तैनाती के साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है। अयोध्या फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 08:03 PM (IST)
सोशल मीडिया की पड़ताल में जुटी तकनीकी टीम, 225 चिह्नित
सोशल मीडिया की पड़ताल में जुटी तकनीकी टीम, 225 चिह्नित

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अयोध्या मामले को लेकर पुलिस हर बिदुओं पर सतर्कता बरत रही है। फोर्स की तैनाती के साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की तकनीकी टीम की नजर है। अयोध्या फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने वाले लगभग सवा दो सौ लोगों को चिह्नित किया गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई करने की भी कवायद शुरू कर दी गई है।

अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दो दिन पूर्व से ही मानीटरिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए एसपी की ओर से एक अलग टीम गठित की गई है। साइबर सेल के विशेषज्ञ पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। साइबर सेल में तैनात पुलिसकर्मी लोगों के फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर समेत अन्य एप पर नजर रखे हुए हैं। दो दिन पूर्व से ही पुलिस की ओर से लोगों को मैसेज भेजकर आगाह भी किया जा रहा था। एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ व धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व एक दूसरे को गुमराह करने वाले मैसेज पोस्ट करने वालों के साथ ही ग्रुप एडमिन के भी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट के फैसला आने से पूर्व ही साइबर सेल में तैनात पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर निगरानी रख रहे हैं। शनिवार की रात तक पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ व गुमराह करने वाले मैसेज पोस्ट करने वाले लगभग सवा दो सौ लोगों को चिह्नित किया है। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि चिह्नित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी