स्वच्छाग्रही ऐसे करें जागरूक, किए गए प्रशिक्षित

स्थानीय विकास खंड पर सोमवार को गांव को शौचालयमुक्त व स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छताग्राहिओं व प्रधानों को मऊ जिले से आए प्रशिक्षक प्रभात कुमार यूनिसेफ प्रेरक ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:33 PM (IST)
स्वच्छाग्रही ऐसे करें जागरूक, किए गए प्रशिक्षित
स्वच्छाग्रही ऐसे करें जागरूक, किए गए प्रशिक्षित

आजमगढ़ : अहरौला विकास खंड पर सोमवार को गांव को शौचालयमुक्त व स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छाग्रहियों व प्रधानों को मऊ जिले से आए प्रशिक्षक प्रभात कुमार यूनीसेफ प्रेरक ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षक ने बताया कि गांव के अंदर बन रहे शौचालय को पूर्ण कराने व पूर्ण रूप से ओडीएफ कराने के लिए सरकार द्वारा 10 हजार रुपये की अनुदान राशि सहायता के रूप में दी जा रही है। एक शौचालय पर 150 का अनुदान अलग से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छाग्रही का मतलब अपनी सुरक्षा से गांव और समाज की सेवा के लिए गांव को स्वच्छ बनाना है। शौचालय मुक्त करने के लिए अपनी स्वेच्छा से यह कार्य कर रहे हैं। गांव को पूर्ण रूप से स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए शौचालय का निर्माण करवाएं। सुबह जाकर खेतों में सीटी बजाकर खुले में शौच करने से रोकें और जनमानस को स्वस्थ बनाएं। सरकार जो लाभ दे रही है उसका गरीब घरों को लाभ दिलाएं और शत-प्रतिशत शौचालय का निर्माण कराएं। इस मौके पर बीडीओ धीरेंद्र प्रताप यादव, एडीओ पंचायत अमरजीत ¨सह, एडीओ आइएसबी अनिल कुमार राय, अभिषेक ¨सह, रितेश ¨सह, शैलेष शुक्ला, विवेक ¨सह आदि थे।

chat bot
आपका साथी