छात्राओं को माहवारी की भ्रांतियों को दूर करने को दिया सुझाव

आजमगढ़) : राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में शनिवार को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की कक्षा 9 से 12 तक की 250 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का प्रबंधन अक्षिता ¨सह ने अपने एमबीबीएस 2015 बैच के छात्राओं के सहयोग से किया। इस दौरान माहवारी से संबंधित छात्राओं के अनेक प्रश्नों व भ्रांतियों का निराकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 07:01 PM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 12:36 AM (IST)
छात्राओं को माहवारी की भ्रांतियों को दूर करने को दिया सुझाव
छात्राओं को माहवारी की भ्रांतियों को दूर करने को दिया सुझाव

आजमगढ़ : राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शनिवार को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की कक्षा 9 से 12 तक की 250 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का प्रबंधन अक्षिता ¨सह ने अपने एमबीबीएस 2015 बैच के छात्राओं के सहयोग से किया। इस दौरान माहवारी से संबंधित छात्राओं के अनेक प्रश्नों व भ्रांतियों का निराकरण किया गया। साथ ही छात्राओं को बताया गया कि थोड़ी सी सावधानी व जागरूकता रखकर माहवारी को अनियमित होने से बचाया जा सकता है। छात्राओं को माहवारी से संबंधित समस्याओं को पूछने के लिए कहा गया। छात्राओं ने अपनी-अपनी समस्याओं को पूछा जिसका समुचित निराकरण के लिए सुझाव दिया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डा. आरपी शर्मा ने फीता काटकर किया। कार्यशाला का मार्गदर्शन गायनी विभाग की हेड डा. पद्मावती गौतम एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग की डा. प्रतीक्षा श्रीवास्तव ने अपने अनुभव साझा किए। साथ ही एमबीबीएस 2015 बैच की सराहना की गई।

chat bot
आपका साथी