आवेदन में त्रुटि होने पर छात्रवृत्ति से होंगे वंचित

जागरण संवाददाता आजमगढ़ पूर्व दशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने के लिए प्रधानाचार्य।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 04:26 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 04:26 PM (IST)
आवेदन में त्रुटि होने पर छात्रवृत्ति से होंगे वंचित
आवेदन में त्रुटि होने पर छात्रवृत्ति से होंगे वंचित

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पूर्व दशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने के लिए प्रधानाचार्य, प्राचार्य व छात्र विशेष तौर पर ध्यान दें कि आनलाइन आवेदन करते समय आधार कार्ड, बैंक पासबुक व मोबाइल नंबर सही अंकित करें। ताकि उन्हें छात्रवृत्ति योजना का लाभ समय से प्राप्त कर सके। आवेदन में यदि कोई त्रुटि होगी तो वह योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय विशेष रूप से ध्यान दें कि छात्रों का आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर, मोबाइल व नाम सही-सही अंकित किए जाएं। विद्यालय प्रशासन बोर्ड पर एक नोटिस चस्पा कर दे ताकि छात्रों को आवेदन करने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि इसके लिए जून में वीसी के माध्यम से संस्था प्रमुखों को अवगत करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी