मेंहनगर से शुरू हो गया रोडवेज बसों का संचालन

आजमगढ़ मेंहनगर बस अड्डा भवन हैंडओवर होने के साथ रोडवेज बसों से सफर को लेकर मेंहनगर क्षेत्र के लोगों के इंतजार का समय समाप्त हो गया। 93 लाख की लागत से बनकर तैयार भवन को कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम ने परिवहन निगम को हैंडओवर कर दिया। बस अड्डे पर एक गार्ड की तैनाती भी कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:55 PM (IST)
मेंहनगर से शुरू हो गया रोडवेज बसों का संचालन
मेंहनगर से शुरू हो गया रोडवेज बसों का संचालन

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : मेंहनगर बस अड्डा भवन हैंडओवर होने के साथ रोडवेज बसों से सफर को लेकर मेंहनगर क्षेत्र के लोगों के इंतजार का समय समाप्त हो गया। 93 लाख की लागत से बनकर तैयार भवन को कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम ने परिवहन निगम को हैंडओवर कर दिया। बस अड्डे पर एक गार्ड की तैनाती भी कर दी गई है।

फिलहाल अभी यहां से दो बसों का संचालन वाराणसी व गाजीपुर के लिए शुरू किया गया है। चालकों की कमी के चलते बसों की संख्या नहीं बढ़ाई जा सकी है लेकिन विभाग उसकी तैयारी में लगा है। विभाग चाहता है कि बसों को मेंहनगर से ही चलाया जाए लेकिन समस्या यह आ रही है कि बाहर के चालक वहां रात में ठहरेंगे कहां। इसके लिए

क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर स्थानीय चालक की तलाश की जा रही है। उन चालकों को डा. आंबेडकर डिपो में संविदा पर रखने के साथ बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। एआरएम ललित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बस स्टेशन को दो दिन पहले कार्यदायी संस्था ने हैंडओवर किया है।मेंहनगर से चार-पांच बसों के संचालन की योजना है लेकिन चालकों की कमी आड़े आ रही है।

मेंहगनर की इस समस्या को दैनिक जागरण ने 29 जनवरी के अंक में पेज दो पर 'रोडवेज भवन बनकर हुआ तैयार, हैंडओवर का इंतजार' शीर्षक से प्रकाशित किया था। उल्लेख किया था कि सपा सरकार में विधायक बृजलाल सोनकर के प्रयास से एक करोड़ की लागत से वर्ष 2016 में भवन निर्माण की स्वीकृति मिली और अब यह भवन बनकर तैयार हो गया है लेकिन अभी भी हैंडओवर के इंतजार में इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है।

chat bot
आपका साथी