राशन वितरण का महाभियान आज, बीडीओ करेंगे निगरानी

जागरण संवाददाता रौनापार (आजमगढ़) सगड़ी तहसील क्षेत्र में सोमवार को राशन वितरण महाभि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 04:57 PM (IST)
राशन वितरण का महाभियान आज, बीडीओ करेंगे निगरानी
राशन वितरण का महाभियान आज, बीडीओ करेंगे निगरानी

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़) : सगड़ी तहसील क्षेत्र में सोमवार को राशन वितरण महाभियान के तहत 386 कोटेदारों की निगरानी करने के लिए चारों ब्लाकों के खंड विकास अधिकारियों को लगाया गया है, जो वितरण की पल-पल की आनलाइन जानकारी करेंगे। पूर्व के बचे एवं नवीन स्टाक से समस्त कार्ड धारकों को राशन का वितरण किया जाना है। राशन वितरण महा अभियान में समस्त कार्ड धारकों को चीनी, राशन, चना, तेल, दाल, नमक आदि का वितरण सुचारू रूप से किया जाएगा। उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार को समस्त ब्लाकों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम ने बताया कि सभी कोटेदारों द्वारा समस्त निर्धारित सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। यदि किसी कार्ड धारक को कोटेदार राशन देने से मना करता है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी