ठंड में भी प्यासे गुजर जाते हैं यात्री

क्कड्डह्यह्यद्गठ्ठद्दद्गह्मह्य ह्लद्धद्बह्मह्यह्ल4 द्ग1द्गठ्ठ द्बठ्ठ ष्श्रद्यस्त्र 2द्गड्डह्लद्धद्गह्म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 06:40 PM (IST)
ठंड में भी प्यासे गुजर जाते हैं यात्री
ठंड में भी प्यासे गुजर जाते हैं यात्री

जासं, अमिलो (आजमगढ़) : रेलवे स्टेशन सठियांव पर सुविधाओं का इस तरह का टोटा है कि यहां आने वाले यात्री प्यासे ही गुजर जाते हैं। नल की टोटियां गायब हैं तो वहीं साफ-सफाई का भी अभाव है। यहां कई ट्रेनों का ठहराव होता है और रेशमी नगर मुबारकपुर को जोड़ने वाला एकलौता स्टेशन है।

रेलवे स्टेशन से आजमगढ़, मऊ के अलावा तमाम बड़े शहरों के लिए ट्रेनों का आवागमन दिन-रात होता है। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जबकि स्टेशनों का हाल जैसा पहले था वैसा ही आज भी। यहां की सुविधाओं का जायजा लिया गया तो पता चला कि प्यास बुझाने के लिए एक भी पानी की टोटी नहीं लगी है। शौचालय और साफ-सफाई का भी अभाव है।

क्षेत्र के जितेंद्र यादव, राधेश्याम सिंह, विनोद राहुल, नसीम आदि बताया कि यहां यात्री ट्रेनों का इंतजार करते हैं लेकिन बैठने या विश्राम करने की व्यवस्था तक नहीं है। इस संबंध में स्टेशन मास्टर रमेश यादव ने बताया कि टोटी लगाई जाती है लेकिन उसे कुछ लोग चुरा ले जाते हैं।

chat bot
आपका साथी