नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का ऑनलाइन डाटा फीडिग शुरू

जागरण संवाददाता फूलपुर (आजमगढ़) पंचायत चुनाव के बाद ब्लाक मुख्यालय पर नवनिर्वाचित ग्रामप्रधान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:37 PM (IST)
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का ऑनलाइन डाटा फीडिग शुरू
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का ऑनलाइन डाटा फीडिग शुरू

जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : पंचायत चुनाव के बाद ब्लाक मुख्यालय पर नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों की डाटा फीडिग का काम शुरू कर दिया गया है। ब्लाक क्षेत्र में 89 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, सफाई कर्मियों, पंचायत मित्रों के माध्यम से संदेश भेजकर समस्त कागजात लेकर ब्लाक मुख्यालय पर उपस्थित होने को कहा गया है। सूचना के बाद प्रधानों का जमावड़ा ब्लाक मुख्यालय पर हो रहा है। प्रधानों से एक फार्म भरवाया जा रहा, जिसमें फोटो सहित शैक्षिक योग्यता, व्यवसाय, आधार कार्ड व पैन कार्ड नंबर, मेल आइडी आदि दर्ज किया जा रहा है। अब तक 30 से अधिक ग्राम प्रधानों ने फार्म भरकर जमा कर दिया है। प्रभारी खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर ऑनलाइन डाटा फीडिग होनी है। आने वाले समय में गांव में ही कार्यालय खुलेंगे और सार व्यवस्था ऑनलाइन रहेगी।

chat bot
आपका साथी