वसंत पंचमी के दिन होगा सामूहिक विवाह

(आजमगढ़) : आजाद कल्याण समाज सेवा समिति की बैठक सोमवार को पौहारी बाबा के स्थान पर हुई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी पर होने वाले सामूहिक विवाह को लेकर विचार-विमर्श किया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की। इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार बसंत पंचमी 10 फरवरी को पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 06:13 PM (IST)
वसंत पंचमी के दिन होगा सामूहिक विवाह
वसंत पंचमी के दिन होगा सामूहिक विवाह

जासं, बोंगरिया (आजमगढ़) : आजाद कल्याण समाज सेवा समिति की बैठक सोमवार को पौहारी बाबा के स्थान पर हुई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वसंत पंचमी पर होने वाले सामूहिक विवाह को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की। इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार वसंत पंचमी 10 फरवरी को पड़ रहा है। इस शुभ अवसर पर हम सभी मिलकर दहेज रहित सामूहिक विवाह कराएंगे। संस्था के सचिव बृजभूषण रजक उर्फ बेचन ने कहा कि दहेज का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है जो समाज के लिए कोढ़ है। यही कारण है कि समाज में भ्रूण हत्याएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दहेज रूपी दानव को खत्म करने के लिए सभी बुद्धिजीवी, नवयुवक व समाजसेवियों को बढ़-चढ़कर दहेज लेने वाले और दहेज देने वालों का विरोध करना चाहिए जिससे यह समाप्त हो सके। इस अवसर पर संजय यादव, शैलेंद्र ¨सह बादल, वीरेंद्र यादव, अब्बास अली हैदर व अरुण ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी