परिषदीय विद्यालय में विद्युत व्यवस्था नहीं

जासं तहबरपुर (आजमगढ़) सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में विद्युतीकरण के नाम पर जहां लाखों रुपये खर्च किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों की लूट-खसोट के चलते प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर का विद्युतीकरण आज तक नहीं हो पाया। यहां पंखे व लाइट बंद रहते हैं। यही नहीं अभी विद्यालय तक विद्युत पोल भी नहीं लगाया गया है जबकि प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर में ग्राम पंचायत चुनाव का पोलिग बूथ भी बनाया जाता है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बीरेंद्र यादव ने विभाग के आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अविलंब विद्युतीकरण कराने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 06:52 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:52 PM (IST)
परिषदीय विद्यालय में विद्युत व्यवस्था नहीं
परिषदीय विद्यालय में विद्युत व्यवस्था नहीं

जासं, तहबरपुर (आजमगढ़) : सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में विद्युतीकरण के नाम पर जहां लाखों रुपये खर्च किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर का विद्युतीकरण आज तक नहीं हो पाया। यहां पंखे व लाइट बंद रहते हैं। यही नहीं अभी विद्यालय तक विद्युत पोल भी नहीं लगाया गया है, जबकि प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर में ग्राम पंचायत चुनाव का पोलिग बूथ भी बनाया जाता है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बीरेंद्र यादव ने विभाग के आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अविलंब विद्युतीकरण कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी