सड़क हादसे में तीन छात्र समेत नौ लोग घायल

निजामाबाद फूलपुर व सरायमीर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में तीन छात्र समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 06:53 PM (IST)
सड़क हादसे में तीन छात्र समेत नौ लोग घायल
सड़क हादसे में तीन छात्र समेत नौ लोग घायल

निजामाबाद, फूलपुर व सरायमीर क्षेत्र में हुई दुर्घटना

जागरण टीम, आजमगढ़ : निजामाबाद, फूलपुर व सरायमीर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में तीन छात्र समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

निजामाबाद क्षेत्र के असीलपुर गांव के समीप सोमवार को दिन में लगभग ग्यारह बजे बोलेरो व बस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बोलेरो चालक समेत उस पर सवार दो लोग घायल हो गए। जबकि बोलेरो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि जहां दुर्घटना घटित हुई हैं, वहीं पास में ढाबा है। जिससे सड़क के किनारे ट्रकें लाइन से खड़े रहते हैं। ट्रकों के खड़ा होने से अक्सर इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं होती हैं। निजामाबाद क्षेत्र के निकाममुद्दीनपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह लगभग सात बजे पिकअप व बाइक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार 46 वर्षीय लईक अहमद पुत्र रफीक अहमद ग्राम कुजीयारी थाना निजामाबाद निवासी घायल हो गए। घटना के समय वे बाइक पर सवार होकर शाहगंज से घर आ रहे थे। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर को कार व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। घायल युवकों में 18 वर्षीय शंकर चौहान पुत्र मूलचंद, 18 वषी्रय सूरज पुत्र हनुमान, 19 वर्षीय संजीवन पुत्र दुलारे ग्राम परशुरामपुर थाना गंभीरपुर निवासी घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। चौथी दुर्घटना सरायमीर क्षेत्र के सहनपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह दस बजे कुत्ता से टकरा कर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक पर सवार छात्र 12 वर्षीय कैफ पुत्र आजम, 17 वर्षीय होरैरा व 18 वर्षीय तारिक घायल हो गए। घायल तीनों छात्र घटना के समय बाइक पर सवार होकर स्कूल पढ़ने के लिए जा रहे थे। घायल छात्रों की हालत गंभीर देख स्वास्थ्य केंद्र से डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी