मंदुरी हवाईपट्टी विस्तारीकरण के लिए हुआ नौ और बैनामा

आजमगढ़: रीजनल कनेक्विटी योजना 'उड़ान' के अंतर्गत मंदुरी हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के लिए किसानों से मंगलवार को भी भूमि का बैनामा कराया गया। सगड़ी तहसील के मंदुरी स्थित हवाईपट्टी को देश व प्रदेश से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 33 किसानों की 1.4123 हेक्टेयर भूमि बैनामा के लिए एक करोड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 09:03 PM (IST)
मंदुरी हवाईपट्टी विस्तारीकरण के लिए हुआ नौ और बैनामा
मंदुरी हवाईपट्टी विस्तारीकरण के लिए हुआ नौ और बैनामा

आजमगढ़ : रीजनल कनेक्विटी योजना 'उड़ान' के अंतर्गत मंदुरी हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के लिए किसानों से मंगलवार को भी भूमि का बैनामा कराया गया। सगड़ी तहसील के मंदुरी स्थित हवाईपट्टी को देश व प्रदेश से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 33 किसानों की 1.4123 हेक्टेयर भूमि बैनामा के लिए एक करोड़ 86 लाख रुपये आ चुके हैं। किसानों की जमीनों का अधिग्रहण तहसील प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसमें दूसरे दिन नौ काश्तकारों से कुल पांच बैनामा सगड़ी तहसील के रजिस्ट्रार ऑफिस में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरुप्रसाद गुप्ता की उपस्थिति में हुआ, जबकि अभी चार किसानों की भूमि क्रय की जानी है। अब तक कुल 29 बैनामा हो चुका है।

विनोद प्रमोद पुत्र लल्लन व चंद्रई पत्नी लल्लन, मुराती पत्नी श्रीपति, रामकेवल पुत्र ऋषिदेव, ऋषिदेव पुत्र फेकू, छट्ठू पुत्र श्रीपति, रामजीत व इंद्रजीत पुत्र लालसा सहित नौ किसानों के पांच बैनामा 459 वर्ग मीटर प्रशासन द्वारा कराया गया। जमीन अधिग्रहण के लिए आए हुए 10 किसानों में से रामकेवट पुत्र ऋषिदेव का बैनामा नहीं हो सका, क्योंकि उन्होंने जमीन पर केसीसी ले रखा है, जो पैसा अब तक जमा नहीं हुआ है। पैसा जमा होने के उपरांत ही बैनामा होगा। शेष तीन किसानों में दरशू मुंबई में रहते हैं और प्रमिला और फूलमती का न्यायालय में विवाद चल रहा है। जल्द ही इन चार किसानों का 614 वर्ग मीटर बची भूमि भी प्रशासन द्वारा बैनामा कराया जाएगा। उपजिलाधिकारी सगड़ी पंकज कुमार श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार कृपाशंकर, क्षेत्रीय लेखपाल अमित पांडेय, हरिप्रसाद, विरेंद्र गौतम मौके पर बैनामा करवाने में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी