मीटर में छेड़छाड़, फंसे छह लोग, चार लाख का जुर्माना

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पूर्वांचल प्रबंध निर्देशक विद्युत वितरण निगम वाराणसी की टीम ने बुधवार को स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 10:42 PM (IST)
मीटर में छेड़छाड़, फंसे छह लोग, चार लाख का जुर्माना
मीटर में छेड़छाड़, फंसे छह लोग, चार लाख का जुर्माना

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : पूर्वांचल प्रबंध निर्देशक विद्युत वितरण निगम वाराणसी की टीम ने बुधवार को स्थानीय टीम के साथ मुबारकपुर में विद्युत चे¨कग अभियान चलाया। इस दौरान मीटर से छेड़छाड़ मिलने पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, साथ ही चार लाख जुर्माना भी ठोंका। इस दौरान चोरी से विद्युत का उपभोग करने के मामले में 17 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई तथा एक लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

अधिशासी अभियंता प्रथम चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में हुई चे¨कग के दौरान मीटर में छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। उस दौरान कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी और चेतावनी भी दी गई थी। इसको संज्ञान में लेते हुए वाराणसी टीम के अधीक्षण अभियंता रेड (छापेमारी) आरआर ¨सह के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता रेड अभिनाष के साथ अधिशासी अभियंता मुबारकपुर एसपी ¨सह एवं आजमगढ़ चंद्रेश उपाध्याय तथा एसडीओ मुबारकपुर विकास ¨सह की संयुक्त टीम ने बुधवार की दोपहर मुबारकपुर क्षेत्र में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि चे¨कग के दौरान छह लोग मीटर में छेड़छाड़ करके विद्युत का उपभोग करते मिले। सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराते हुए चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही 17 लोग बिना कनेक्शन के विद्युत का उपभोग करते मिले। उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराते हुए एक लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान घरेलू कनेक्शन कराकर कामर्शियल विद्युत का उपभोग करते मिले। 18 लोगों का घरेलू से कामर्शियल किया गया। कम लोड का कनेक्शन लेकर ज्यादा लोड का उपभोग करने मामले में 13 लोगों का भार बढ़ा दिया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही। चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि छापेमारी लगातार चलेगी, मीटर में चोरी करते मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी के मीटर में छेड़छाड़ है तो वह तत्काल बदलवा लें।

chat bot
आपका साथी