तहसीलदारों से कंबल वितरण के लिए सूची मांगी

आजमगढ़ ठंड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को देखते हुए निराश्रित एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के बचाव के बचाव को कंबल वितरण किया जाना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 04:32 PM (IST)
तहसीलदारों से कंबल वितरण के लिए सूची मांगी
तहसीलदारों से कंबल वितरण के लिए सूची मांगी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : ठंड एवं शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से बचाव के लिए निराश्रित एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को कंबल वितरण किया जाना है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद गुप्ता ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक राजस्व ग्रामों में से केवल दो निर्बल, निराश्रित, आश्रयहीन, असहाय और कमजारे वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को चिह्नित करना सुनिश्चित करें। इसमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, अंत्योदय कार्डधारक, भूमिहीन, बीमार व अत्यधिक वृद्धजन को, जिन्हें विगत तीन वर्षां में कंबल का वितरण नहीं किया गया है, उनको प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित व्यक्तियों का चिह्नांकन करते हुए उसकी सूची तैयार कराकर 25 नवंबर तक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी