मांगों को लेकर लेखपालों ने निकाला कैंडल मार्च

जागरण संवाददाता मेंहनगर (आजमगढ़) उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर लेखपालों ने मंगलवार को तहसील परिसर में धरना दिया और शाम को मांगों को लेकर कैंडल मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 06:42 PM (IST)
मांगों को लेकर लेखपालों ने निकाला कैंडल मार्च
मांगों को लेकर लेखपालों ने निकाला कैंडल मार्च

जागरण संवाददाता, मेंहनगर (आजमगढ़) : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर लेखपालों ने मंगलवार को तहसील परिसर में धरना दिया और शाम को मांगों को लेकर कैंडल मार्च निकाला। धरने के आरंभ में ईश वंदना एवं राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। राधेश्याम यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह ने कहा कि संवर्ग की लंबित मांगों को प्रदेश सरकार द्वारा नहीं माना जाता है तो लड़ाई आर-पार की होगी। जिलामंत्री पंकज अस्थाना ने कहा कि पांच दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। शाखा के अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने कहा कि पूरे तहसील परिवार की तरफ से संगठन को बल देने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुटता दिखानी होगी। सरकार अपनी हठवादिता छोड़े अन्यथा लड़ाई आर-पार की होगी। अंत में अध्यक्ष राधेश्याम के नेतृत्व में आठ सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार ब्रिजेन्द उपाध्याय को सौंपा गया और देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया।

chat bot
आपका साथी