एसडीओ ने कहा, मुझे नहीं पता कब तक लगेगा दूसरा ट्रांसफार्मर

अंबारी (आजमगढ़) फूलपुर तहसील क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव में दोनों ट्रांसफार्मर जल जाने से लगभग 150 घरों की बत्ती गुल हो गई है वहीं जिम्मेदारों का बेतुका जवाब यह है कि ट्रांसफार्मर कब लगेगा नहीं बता सकते। इस गांव में 63 और 25 केवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। इससे 150 घरों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। विगत तीन दिन पहले दोनें ट्रांसफार्मर जल गए। गांव की बत्ती गुल हो गयी है। ट्रांसफॉर्मर जलने के चलते ट्यूबवेल आटा चक्की बंद हो गए हैं। मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। एसडीओ फूलपुर अमित पोपले ने कहा कि हम नहीं बता पाएंगे कि ट्रांसफॉर्मर कब तक लग पाएगा। शिकायत नंबर पर शिकायत कीजिए। इसके बाद वर्कशॉप के पता कीजिए कि कब तक लग पाएगा संजरपुर क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:57 PM (IST)
एसडीओ ने कहा, मुझे नहीं पता कब तक लगेगा दूसरा ट्रांसफार्मर
एसडीओ ने कहा, मुझे नहीं पता कब तक लगेगा दूसरा ट्रांसफार्मर

जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़) : फूलपुर तहसील क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव में दोनों ट्रांसफार्मर जल जाने से लगभग 150 घरों की बत्ती गुल हो गई है, वहीं जिम्मेदारों का बेतुका जवाब यह है कि ट्रांसफार्मर कब लगेगा नहीं बता सकते। इस गांव में 63 और 25 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इससे 150 घरों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। विगत तीन दिन पहले दोनों ट्रांसफार्मर जल गए। गांव की बत्ती गुल हो गयी है। ट्रांसफॉर्मर जलने के चलते ट्यूबवेल, आटा चक्की बंद हो गए हैं। लोगों के मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं।

एसडीओ फूलपुर अमित पोपले ने कहा कि हम नहीं बता पाएंगे कि ट्रांसफॉर्मर कब तक लग पाएगा। शिकायत नंबर पर फोन कीजिए। इसके बाद वर्कशॉप के पता कीजिए कि कब तक लग पाएगा

संजरपुर : क्षेत्र के कोठिया का ट्रांसफार्मर 15 दिनों से जला पड़ा है, जिसकी शिकायत उपकेंद्र बस्ती पर की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ट्रांसफार्मर जलने से कोठिया गांव के ब्राह्मण पुरवा के 40 घरों में अंधेरा छाया हुआ है। गर्मी से लोग बिलबिला रहे हैं, छोटे बच्चों की तबीयत भी खराब हो चुकी है लेकिन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। गांव के सूर्य प्रकाश पांडेय, अभिमन्यु पांडेय, राजेश पाठक, पंडित कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि आनलाइन शिकायत करने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी