वनवासी बस्ती में दीप जलाकर मनाई खुशियां

जागरण संवाददाता बिद्राबाजार (आजमगढ़) खुद की खुशियों की तलाश तो सभी को रहती है लेकिन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 10:57 PM (IST)
वनवासी बस्ती में दीप जलाकर मनाई खुशियां
वनवासी बस्ती में दीप जलाकर मनाई खुशियां

जागरण संवाददाता, बिद्राबाजार (आजमगढ़) : खुद की खुशियों की तलाश तो सभी को रहती है लेकिन अंबिका सेवा संस्थान ने उन लोगों की भी सुध ली जो अभावों की जिदगी जीते हैं। संस्थान ने मोहम्मदपुर ब्लाक के रानीपुर रजमो की वनवासी बस्ती में धनतेरस पर सामूहिक रूप से दीपक जलाकर खुशियां मनाईं। सबसे पहले बस्ती में रंगोली बनाई गई और उसके बाद दीपों से सजाया गया।

बच्चों के लिए छोटे पटाखे भी जलाए गए। सभी को मिष्ठान का भी वितरण किया गया। मुन्ना रावत, दिनेश प्रजापति, पवन अस्थाना, लकी श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा, शैलेन्द्र मोदनवाल, बंटी शर्मा, पंकज शर्मा, अविनाश रावत आदि संस्थान के सदस्य मौजूद रहे। संस्थान के अध्यक्ष रूप नारायण उपाध्याय ने बताया कि संस्थान ने कोई उपकार नहीं किया है। हर सक्षम व्यक्ति को इस तरह का काम करना चाहिए।

आजमगढ़ में नौ जनवरी तक धारा 144 लागू

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: एडीएम प्रशासन नरेन्द्र सिंह ने बताया कि विभिन्न त्योहारों, शिक्षक विधायक चुनाव पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभाव से जिले की संपूर्ण सीमा के अंतर्गत धारा 144 लागू की गई है।समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदेश का प्रभावी अनुपालन कराएंगे। आदेश नौ जनवरी तक या शासन से इस सम्बंध में कोई अन्य निर्देश प्राप्त होने तक (जो भी पहले हो) प्रभावी रहेगा। वोल्टास शोरूम का शुभारंभ

आजमगढ़ ( वि.) : नरौली स्टैंड के निकट वोल्टास एक्सक्लूसिव इलेक्ट्रॉनिक संजय जयसवाल ने कहा कि त्योहार पर ग्राहकों में उत्साह है। आधुनिक वाशिग मशीन, फ्रीज, एसी, माइक्रोवेव इत्यादि उत्पादों की अधिक मांग है। उन्होंने कहा प्रतिष्ठान में सभी ब्रांडेड उत्पाद उपलब्ध हैं। ग्राहकों को विभिन्न तरह के स्कीम का लाभ दिया जा रहा है। उत्पाद बेचने के बाद भी हम ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने की कोशिश करते रहेंगे। पंजाब मशीनरी स्टोर का शुभारंभ

आजमगढ़ ( वि.) : पंजाब मशीनरी स्टोर का शुभारंभ अधिष्ठाता बालेश्वर सिंह ने सपरिवार पूजा-पाठ कर शुरू किया। उन्होंने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में इस स्टोर पर कृषि के सभी आधुनिक यंत्र उपलब्ध रहेंगे। रोटावेटर, हैप्पी सीडर, तवा, लेजर लेबर, चारामशीन , इत्यादि कृषि यंत्र अब क्षेत्रवासियों को अच्छे कृषि यंत्र खरीदने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें अच्छी सुविधा भी मिलेगी जिससे उनकी स्थिति बेहतर होगी। किसानों को लाभ भी मिलेगा। राणा बलवंत सिंह ने कहा कि जो किसान आधुनिक खेती करेगा, उसी की आय बढ़ेगी। राणा बलवीर सिंह, धर्मवीर सिंह ,अजीत सिंह इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी