साथी के समर्थन में उतरे वकील, नहीं किया काम

आजमगढ़ : सेंट्रल बार एसोसिएशन एवं दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक मंगलवार को संघ के सभागार में हुई। इसमें लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक और संघ के अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ ¨सह व सभाजीत ¨सह के बीच हुई मारपीट की घटना पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 04:49 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 04:49 PM (IST)
साथी के समर्थन में उतरे वकील, नहीं किया काम
साथी के समर्थन में उतरे वकील, नहीं किया काम

आजमगढ़ : सेंट्रल बार एसोसिएशन एवं दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक मंगलवार को संघ के सभागार में हुई। इसमें लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक और बार के अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ ¨सह व सभाजीत ¨सह के बीच हुई मारपीट की घटना पर चर्चा की गई। साथ ही मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया। डिस्ट्रिक्ट बार के मंत्री जयप्रकाश यादव ने बताया कि लेखपाल द्वारा मुहर्रिर से धनउगाही की बात की गई जिसकी रिकार्डिग व प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया गया। ऐसे में मामले की जांच की जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। घटना के विरोध में अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्यो से विरत रहे और बुधवार को भी कार्य नहीं करेंगे। अध्यक्षता जफर इकबाल ने की।

सेंट्रल बार के अधिवक्ता इसी घटना के विरोध में मंगलवार को संपूर्ण दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। अध्यक्षता आद्या प्रसाद ¨सह व संचालन उपमंत्री प्रशासन जयप्रकाश यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी