पांच अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार, 13 बाइक, 11 पंप बरामद

शहर कोतवाली पुलिस ने पांच अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के तेरह बाइक ग्यारह अदद वाटर पंप लैपटाप स्कैनर व लेमिनेशन मशीन बरामद किए। गिरफ्तार चोर रौनापार क्षेत्र में बैंक की शाखा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 11:43 PM (IST)
पांच अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार, 13 बाइक, 11 पंप बरामद
पांच अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार, 13 बाइक, 11 पंप बरामद

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शहर कोतवाली पुलिस ने पांच अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के तेरह बाइक, ग्यारह वाटर पंप, लैपटाप, स्कैनर व लेमिनेशन मशीन बरामद किया। गिरफ्तार चोर रौनापार क्षेत्र में बैंक की शाखा में भी चोरी के प्रयास की घटना में भी शामिल रहे। एसपी ने उक्त चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अंतरजनपदीय वाहन चोरों में शैलेश उर्फ मिटू पुत्र अवधेश, मनीष उर्फ छोटू पुत्र स्व. विभूति, आजाद पुत्र झूरी, गुलशन पुत्र बैजनाथ व नितिन उर्फ भोला पुत्र अलगू सभी ग्राम बरडीहा थाना रौनापार के निवासी हैं। इस गिरोह का मुख्य सरगना रणजीत है जो पुलिस की पकड़ से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश में लगी हुई है। गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से पुलिस ने चोरी के 13 बाइक, 11 अदद वाटर पंप, लैपटाप, स्कैनर व लेमिनेशन मशीन बरामद किया। एसपी का कहना है कि गिरफ्तार चोर अंतरजनपदीय हैं। आजमगढ़ के अलावा, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, अंबेडकर नगर आदि जनपदों में भी जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। गैंग के मुख्य सरगना रणजीत के साथ मिलकर चार फरवरी को लाटघाट बाजार स्थित एक दुकान से गैस कटर चुराए। चोरी के गैस कटर लेकर वे रौनापार क्षेत्र के बरडीहा बाजार गए। बरडीहा बाजार में स्थित स्टैट बैंक की शाखा में गैस कटर से ताला व शटर काटकर अंदर घुस गए थे। स्ट्रांग रूम काटते समय गैस खत्म हो गया जिससे वे चोरी करने में असफल रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम में शहर कोतवाल अनिल कुमार, बलरामपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, स्वाट टीम के सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी