कलाकारों ने कैनवास के थैलों पर उकेरी कलाकृतियां

जागरण संवाददाता आजमगढ़ फाइन आर्ट सेंटर द्वारा आयोजित ऑनलाइन वर्कशॉप थैलांकन में कै

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 08:44 PM (IST)
कलाकारों ने कैनवास के थैलों पर उकेरी कलाकृतियां
कलाकारों ने कैनवास के थैलों पर उकेरी कलाकृतियां

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : फाइन आर्ट सेंटर द्वारा आयोजित ऑनलाइन वर्कशॉप 'थैलांकन' में कैनवास के थैलों पर 38 महिला कलाकारों ने आकर्षक कलाकृतियां बनाई। यह कलाकृतियां हिदी वर्णमाला की थीम पर आधारित हैं। हिदी वर्णमाला के क ख ग से लेकर क्ष त्र ज्ञ तक हर वर्ण के आधार पर चित्रकारी की गई है। सिद्धि ने क से कृष्ण, पुष्पित ने ख से खरगोश स्वाति ने ग से गंगा आरती से लेकर आयुषी ने क्ष से क्षमा, लावण्या ने त्र से त्रिकोणात्मक परि²श्य एवम ज्ञ से सृष्टि द्वारा ज्ञानप्राप्ति मुद्रा में गौतम बुद्ध की पेंटिग बनाई गई। सभी प्रतिभागियों ने ऑनलाइन क्लासेज से बैग पर पेंटिग कर स्टॉप पॉलीथिन की मुहिम को समर्थन किया। पर्यावरण के संरक्षण का संदेश प्रेषित किया। कोरोना के कारण इस प्रदर्शनी को ऑनलाइन अवलोकन के लिए प्रस्तुत किया गया है।

chat bot
आपका साथी