उद्योगों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाएं उद्यमी

जागरण संवाददाता आजमगढ़ प्रभारी डीएम/ सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:51 PM (IST)
उद्योगों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाएं उद्यमी
उद्योगों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाएं उद्यमी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: प्रभारी डीएम/ सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु व स्वरोजगार बंधु की बैठक हुई। उन्होंने सभी उद्यमियों से कहा कि अपने-अपने उद्योगों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाना सुनिश्चित करें, जिससे कि पानी की बचत की जा सके।

औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण जलनिकासी की समस्या की जानकारी पर प्रभारी डीएम ने एसडीएम सदर व ईओ नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण हटाते हुए नाली का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। पुलिस के अधिकारी को निर्देश दिए कि थाना सिधारी के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाएं। बुनकरों के सब्सिडी का सर्वे समय सीमा के अंदर करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। शहर क्षेत्र में जगह-जगह टूटी सड़कों को ठीक कराने के लिए संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश दिए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद की भी समीक्षा की गई। एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, सचिव एडीए बैजनाथ, जिला आबकारी अधिकारी अनूप कुमार शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी