कड़ाके की ठंड के बाद भी टीकाकरण को दिखा उत्साह

कोरोना को हराना है -विद्यालयों में पहुंच छात्रों ने लिया वैक्सीन की प्रथम डोज -सेल्फी लेकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 04:36 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 04:36 PM (IST)
कड़ाके की ठंड के बाद भी टीकाकरण को दिखा उत्साह
कड़ाके की ठंड के बाद भी टीकाकरण को दिखा उत्साह

कोरोना को हराना है:::

-विद्यालयों में पहुंच छात्रों ने लिया वैक्सीन की प्रथम डोज

-सेल्फी लेकर इंटरनेट मीडिया पर भेजने की लगी रही होड़

जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़) : कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ते सक्रमण को देखते हुए कड़ाके की ठंड के बाद भी मंगलवार को कोविड-19 के टीकाकरण में उत्साह देखा गया। बूथों पर टीकाकरण के लिए किशोर काफी संख्या में पहुंचे। जनता इंटर कालेज अंबारी में 14 से 18 वर्ष के बच्चों को टीका लगाया गया। कोहरा व सर्द हवाओं के बाद भी बच्चे स्कूल पहुंचे। प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह, परशुराम यादव, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र यादव, शेषनाथ यादव ने बच्चों को उत्साहित कर वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई। कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद बच्चे सेल्फी लेते दिखे। बच्चे सेल्फी लेकर ग्रुपों एवं इंटरनेट मिडिया पर भेजने में लगे रहे।

तरवा प्रतिनिधि: क्षेत्र के मौलानीपुर के राजीव गांधी चिल्ड्रेन स्कूल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए कैंप लगाया गया। विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र मिश्र ने बताया कि टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है। चिकित्सा प्रभारी डा. देवेंद्र सिंह ने कहा की परमानपुर बाजार में 15 से 18 वर्ष के बीच के छात्रों को वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रधानाचार्य एलके राय, ममता वर्मा, बृजेश मिश्रा, अजीत कुमार, सुशीला देवी, सुधाकर सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी