वृद्धावस्था पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की व्यवस्था हुई आनलाइन

जागरण संवाददाता आजमगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:07 AM (IST)
वृद्धावस्था पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की व्यवस्था हुई आनलाइन
वृद्धावस्था पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की व्यवस्था हुई आनलाइन

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। शासन ने सभी पेंशनरों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की भेजने की व्यवस्था कर दी है। पात्र लाभार्थियों द्वारा अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र डब्ल्यू,डब्ल्यू,डब्ल्यू डॉट जीवनप्रमाण डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन करने का प्रावधान है। पात्र लाभार्थियों को अनावश्यक रूप से परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्था की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा दी जा रही वृद्धावस्था पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की व्यवस्था आनलाइन कर दी गई है। पात्रों को अब हर साल सत्यापन कराने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। लाभार्थी किसी भी जनसेवा केंद्र से अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र विभाग के वेबसाइट पर आनलाइन भेज सकते हैं।

chat bot
आपका साथी