पुलिया क्षतिग्रस्त, राहगीर परेशान

शारदा सहायक खंड 32 निजामाबाद राजवाहा नहर पर सेमरी बाजार के पास बनी पुलिया के टूटने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पुलिया से हमेशा छोटे-बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 05:54 PM (IST)
पुलिया क्षतिग्रस्त, राहगीर परेशान
पुलिया क्षतिग्रस्त, राहगीर परेशान

जासं, तहबरपुर (आजमगढ़) : शारदा सहायक खंड 32 निजामाबाद राजवाहा नहर पर सेमरी बाजार के पास बनी पुलिया के टूटने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पुलिया से हमेशा छोटे-बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। यह पुलिया सेमरी, कोटिया, मुस्लिमपट्टी, खलिया, करियावर, गोविदपुर, सेखवलिया, धनियाकुंडी सहित दर्जनों गांवों को जोड़ती है। साथ ही बनहरा से होकर दुर्वासा, फूलपुर व तमसा नदी पर बने मुस्लिम पट्टी रेवरा घाट से होकर सरायमीर तथा आजमगढ, तहबरपुर, कप्तानगंज जाने का प्रमुख मार्ग भी है। नहर पर बनी पुलिया की रेलिग सालों से टूटी हुई है लेकिन सिक्सलेन पर मिट्टी ढुलाई के लिए डंफरों के आने-जाने से पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बाजार के डा. बदरेआलम, अनिरुद्ध गुप्ता, चंद्रेश यादव, प्रमोद कुमार उपाध्याय, चंदन गौड़ आदि ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए टूटी पुलिया को अविलंब बनवाए जाने की मांग की है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी