बाहर की दवा लिखे तो होगी कार्रवाई: सीएमओ

जागरण संवाददाता बलरामपुर (आजमगढ़) सीएमओ डा. इंद्रनारायण तिवारी शनिवार को मंडलीय जिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 08:50 PM (IST)
बाहर की दवा लिखे तो होगी कार्रवाई: सीएमओ
बाहर की दवा लिखे तो होगी कार्रवाई: सीएमओ

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़): सीएमओ डा. इंद्रनारायण तिवारी शनिवार को मंडलीय जिला अस्तपाल और जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी में डाक्टर को छोड़ अनाधिकृत व्यक्तियों के बैठने पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए।

निर्देश दिए कि ओपीडी में डाक्टर एप्रन पहनकर बैठें जिससे अनाधिकृत व्यक्तियों की ओपीडी में बैठने से पहचान हो सके। वार्ड में मरीजों से दवा, खानपान सबंधित जानकारी ली तो पता चला कि डाक्टर बाहर से दवा लिखते है। एसआइसी अनूप कुमार सिंह को निर्देशित किया कि कोई भी डाक्टर किसी भी मरीज को बाहर की दवा नहीं लिखेगा। यदि किसी मरीज ने इस तरह की शिकायत की तो डाक्टर के खिलाफ उचित कारवाई की जाएगी। सीएमएस को भी साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया।

chat bot
आपका साथी