शिक्षकों को जागृत कर रही चेतना रथ

आजमगढ़ : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त संघर्ष संचालन समिति एस-04 के प्रांतीय पदाधिकारियों का चेतना रथ यात्रा सोमवार को जौनपुर से होते हुए मेहता पार्क में पहुंची। इस दौरान शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रांतीय पदाधिकारियों को भरपूर स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:57 PM (IST)
शिक्षकों को जागृत कर रही चेतना रथ
शिक्षकों को जागृत कर रही चेतना रथ

आजमगढ़ : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त संघर्ष संचालन समिति एस-04 के प्रांतीय पदाधिकारियों की चेतना रथ यात्रा सोमवार को जौनपुर से होते हुए जनपद के मेहता पार्क में पहुंची। इस दौरान शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रांतीय पदाधिकारियों को भरपूर स्वागत किया।

अखिल भारतीय शिक्षक संघ के सचिव संजय मिश्रा व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील पांडेय ने कहा कि हमारी केवल एक ही मांग है यह सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे। इसको लेकर हम उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पुरानी पेंशन बहाली चेतना रथयात्रा के साथ कर्मचारियों एवं शिक्षकों को जगाने का काम कर रहे हैं। जब तक हम एकजुट नहीं होंगे तब तक यह सरकार हमारी मांग को पूरा करने वाली नहीं है। 20 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित धरने में शिक्षक एवं कर्मचारी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। आरके निगम व योगेश त्यागी ने कहा कि सरकार के सांसद एवं विधायक जब चाहते हैं, तब अपना पेंशन बढ़ाते हैं। सांसद एवं विधायक अपना पेंशन लेना बंद करें। शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए। अगर मांग पूरा नहीं की गई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। अध्यक्षता वेदपाल ¨सह तथा संचालन सुरेंद्र प्रताप ¨सह ने किया। इस अवसर पर संजय मिश्रा, योगेश त्यागी, विनोद यादव, केदारनाथ, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, कौशल कुमार राय, अमित राय, प्रमोद यादव, मंजूलता राय, राम सहाय ¨सह, सुनील कुमार यादव, रामकरन राय, रामबचन यादव, राजेश कुमार, अर¨वद ¨सह, लाल बहादुर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी