पूर्व सीएम बीपी मंडल की मनाई गई जयंती

आजमगढ़ शिब्ली नेशनल कालेज एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी चेतना परिषद के छात्रों द्वारा रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बीपी मंडल की 101वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 06:06 PM (IST)
पूर्व सीएम बीपी मंडल की मनाई गई जयंती
पूर्व सीएम बीपी मंडल की मनाई गई जयंती

जासं, आजमगढ़ : शिब्ली नेशनल कालेज एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी चेतना परिषद के छात्रों द्वारा रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बीपी मंडल की 101वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। छात्रनेता लालजीत क्रांतिकारी ने कहा कि पिछड़ों एवं अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए स्व. बीपी मंडल समर्पित हुए। पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लागू कराने में उनकी अहम भूमिका थी। गरीब पिछड़ों को 27 फीसद आरक्षण दिलाने का कार्य किया था, वह पिछड़े समाज के मसीहा थे। कमलेश कुमार ने कहा कि स्व. बीपी मंडल का पिछड़ों और अनुसूचित जाति के उत्थान में सबसे बड़ योगदान रहा उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर विमला यादव, अभिषेक राजभर, बीड़ी कुमार, आशुतोष राजभर, आशु चौहान, हरेंद्र प्रताप, आरती मौर्या, सच्चिदानंद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी