भारी बारिश से निचले इलाके लबालब

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : कई दिनों से जनपद में रह-रहकर हो रही मूसलाधार बारिश से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 11 Aug 2017 03:01 AM (IST)
भारी बारिश से निचले इलाके लबालब
भारी बारिश से निचले इलाके लबालब

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : कई दिनों से जनपद में रह-रहकर हो रही मूसलाधार बारिश से नगर के निचले इलाकों में लबालब पानी भर गया है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नाली व नालों की सफाई न कराए जाने पर जलनिकासी नहीं हो पा रही है। इससे मोहल्लावासियों का जीना दूभर हो गया है। प्रशासन द्वारा जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। नगर के निचले इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

बारिश के मौसम में प्रशासन द्वारा नगर के नालियों व नालों की सफाई समय से न कराए जाने के कारण भारी जलजमाव हो गया है। इन दिनों रह-रहकर हो रही मूसलाधार बारिश से नगर के कोलबाजबहादुर, कोलघाट, बागेश्वर नगर, सिधारी, हीरापट्टी के निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है। इसके चलते लोगों को घर से निकलना भी दूभर हो गया है। मूसलाधार बारिश होने से चौराहों पर तिराहों पर जलजमाव हो जा जाने से राहगीरों का आवागमन बाधित हो रहा है। नगर क्षेत्र में नालियों में घास उग गई है। लगता है कि कई महीनों से नालों की सफाई नहीं कराई गई है। बारिश से नगर के रैदोपुर गांधी तिराहा, मुख्य चौक, पुरानी सब्जी मंडी, तकिया, पांडेय बाजार, एलवल, सिधारी आदि चौराहों पर जलजमाव हो जा रहा है। बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है। इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जलजमाव में राहगीर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। बारिश बंद होने के घंटो बाद जलजमाव से मुक्ति मिलती है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने जलजमाव के कारण सड़के गड्ढायुक्त हो गई है। हमेशा किचकिच बना हुआ है। पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी इधर से हमेश गुजरते रहते है लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी