सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे 25,621 परीक्षार्थी

आजमगढ़: जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में छह जनवरी को सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2019 जिले के निर्धारित 51 केंद्रों पर होगी। परीक्षा को शांतपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को नेहरू हाल के सभागार में समीक्षा बैठक हुई जिसमें स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में कुल 25,621 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 11:00 PM (IST)
सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे 25,621 परीक्षार्थी
सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे 25,621 परीक्षार्थी

आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में छह जनवरी को सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2019 जिले के निर्धारित 51 केंद्रों पर होगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को नेहरू हाल के सभागार में समीक्षा बैठक हुई जिसमें स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक मौजूद थे। डीएम ने बताया कि सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में कुल 25,621 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय, एडीएम प्रशासन नरेंद्र ¨सह एवं सीआरओ आलोक कुमार वर्मा को सचल दल प्रभारी नामित किया गया है। इसी के साथ दो और सचल प्रभारी नामित किए जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र व गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुंचाने के लिए एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। उन्होंने समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रश्नपत्रों के पैकेट्स खोले जाएंगे जिसकी वीडियो रिकार्डिग भी कराई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, डीआइओएस डा. वीके शर्मा, डायट प्राचार्य अमरनाथ राय, सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित थे। परीक्षार्थियों को ये लाना जरूरी

केंद्र व्यवस्थापकों को विशेष हिदायत दी गई है। निर्देशित किया गया है कि परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ प्रशिक्षण योग्यता प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण योग्यता के अंतिम सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य द्वारा प्रमाणित अंकपत्र की छाया प्रति, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र (प्राथमिक स्तर), उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 की अंकपत्र की इंटरनेट प्रति (प्राथमिक स्तर) में से किसी एक प्रमाण पत्र को साथ लाना अनिवार्य है। महिला परीक्षार्थियों की महिला निरीक्षक करेंगी चे¨कग

परीक्षा केंद्र पर कोई भी परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक व कर्मचारी मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करेगा। यदि किसी के पास मोबाइल पाया जाता है तो उसे कार्यालय में जमा कराना होगा। परीक्षा समाप्ति के बाद उसे वापस करना होगा। महिला परीक्षार्थियों की चे¨कग निर्धारित स्थान पर महिला निरीक्षक से ही कराई जाएगी। सकुशल परीक्षा को केंद्र व्यवस्थापक होंगे उत्तरदायी

समस्त केंद्र व्यवस्थापक नकलविहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल परीक्षा संपन्न कराए जाने के उत्तरदायी होंगे। सचल दल प्रभारी परीक्षा के दौरान केंद्र पर भ्रमणशील रहकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक से समन्वय बनाए रखेंगे। परीक्षा समाप्ति के बाद ट्रंक आदि को वापस कोषागार में सुरक्षित रखवाना सुनिश्चित कराना होगा। सुरक्षा को पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था

एसपी सिटी कमलेश बहादुर ने बताया कि सहायक अध्यापक परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके लिए थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करेंगे। मुख्य चौराहों एवं प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है जिससे परीक्षार्थियों को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

chat bot
आपका साथी