जेल से वीडियो वायरल, प्रशासनिक दावा धड़ाम

जिला कारागार में हुए उपद्रव तोड़फोड़ हवाई फायरिग की घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो दूसरे दिन रविवार को वायरल होते ही पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 11:53 PM (IST)
जेल से वीडियो वायरल, प्रशासनिक दावा धड़ाम
जेल से वीडियो वायरल, प्रशासनिक दावा धड़ाम

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जिला कारागार में हुए उपद्रव, तोड़फोड़, हवाई फायरिग की घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो दूसरे दिन रविवार को वायरल होते ही पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं डीएम व एसपी की ओर से किए गए दावे की भी पोल खुल गई। डीएम व एसपी ने जेल में फायरिग, आंसू गैस के गोले छोड़े जाने व बल प्रयोग करने की घटना से इंकार किया था। वहीं वायरल वीडियों में गोली चलने की आवाज साफ सुनाई दे रही है। दो बंदी लहूलुहान हालत में पड़े हुए हैं। घायल बंदियों के साथ ही उनके साथी पुलिस की गोली से घायल होना बता रहे हैं।

शुक्रवार की शाम को जिला कारागार के बैरक नंबर पांच में बिस्तर बिछाने की बात को लेकर आजीवन कारावास के सजायाफ्ता कैदी विनय पांडेय व लूट, हत्या समेत कई घटनाओं के आरोपित बंदी उमैर के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद को लेकर उमैर पक्ष के अन्य बंदियों ने मिलकर विनय को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले को लेकर शनिवार की दोपहर को एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने जेल के बैरकों में छापेमारी कर बंदियों के पास से 35 मोबाइल, 12 चार्जर व सात ईयर फोन बरामद किए थे। पुलिस की छापेमारी को लेकर शाम चार बजे दो बंदी गुटों के बीच संघर्ष हो गया। संघर्ष के बाद स्थिति अनियंत्रित हो गयी थी। सूचना पाकर डीएम व एसपी के साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी काफी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ जेल पहुंच गए। बंदियों को काबू करने के लिए पुलिस ने जब बल प्रयोग किया तो बंदियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। जिस पर पुलिस की ओर से हवाई फायरिग, आंसू गैस के गोले व मिर्ची बम भी छोड़ना पड़ा था। छह घंटे तक पुलिस व प्रशासन बंदियों के आगे असहाय बनी हुई थी। शनिवार को उपद्रव की घटना का जेल के अंदर से बंदियों ने दूसरे दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो में बंदी जेल के बैरक से निकलकर सर्किल में नारेबाजी व तोड़फोड़ करते हुए पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के बारे में एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि जारी हुए वीडियों की जांच करायी जा रही है। कहा कि पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे, हवाई फायरिग से वे अभी भी इंकार कर रहे हैं। डीआइजी जेल ने जेल में की जांच

जासं, आजमगढ़ : जेल डीआइजी जेल अर्पणा गांगुली ने रविवार की दोपहर को जिला कारागार पहुंचकर शनिवार को हुई घटना की जांच शुरू कर दी। उन्होंने चार घंटे जेल का निरीक्षण किया और बैरक, पाकशाला, अस्पताल से लेकर महिला, पुरुष व किशोर बंदीगृह में निरुद्ध बंदियों से पूछताछ की। इसी के साथ ही उन्होंने जेल के अधिकारियों से भी घटना के बारे में जानकारी ली। कहा कि कहा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दर्ज कराए गए दो और मुकदमे

जासं, आजमगढ़ : जिला कारागार में हुए उपद्रव, मारपीट, मोबाइल बरामदगी के मामले में दो और मुदकमें रविवार को दर्ज कराए गए। एक मुकदमा जेल अधीक्षक अनिल गौतम की ओर से शनिवार को ही सात बंदियों के खिलाफ सिधारी थाना में दर्ज कराया गया था। इस प्रकार से कुल तीन मुकदमें दर्ज हुए हैं। दूसरा मुकदमा जेलर हरीश कुमार ने चार बंदियों के खिलाफ मोबाइल आदि की बरामदगी के मामले में दर्ज कराया है। तीसरा मुकदमा जेल में तोड़फोड के मामले में उप कारापाल भोलानाथ आंबेडकर की ओर से अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया गया है। जेल अधीक्षक अनिल गौतम ने वायरल हुए वीडियों के बारे में अनभिज्ञतता जतायी है। गंभीर रूप से घायल बंदी 41 वर्षीय अवधू पुत्र शोभित को जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। तलाशी व बंदी रक्षकों की पिटाई से आक्रोशित हुए बंदी

आजमगढ़ : जिला कारागार में हुए उपद्रव की घटना की जांच के लिए एडीएम व एसपी सिटी को शनिवार की दोपहर को जेल में भेजा गया था। इससे बंदी आक्रोशित हो गए और जेल के अंदर बवाल करने लगे।

chat bot
आपका साथी