प्रशिक्षण से 94 मतदान कार्मिक गैर हाजिर, होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता आजमगढ़ पंचायत सामान्य निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने लिए डीएवी इंटर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 07:53 PM (IST)
प्रशिक्षण से 94 मतदान कार्मिक गैर हाजिर, होगी कार्रवाई
प्रशिक्षण से 94 मतदान कार्मिक गैर हाजिर, होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: पंचायत सामान्य निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने लिए डीएवी इंटर कॉलेज व डीएवी पीजी कालेज में शनिवार को भी मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। तीन पालियो में 5,328 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया, जिसमें कुल 94 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश कि दिया कि संबंधित अनुपस्थित कार्मिक 14 अप्रैल को डीएवी डिग्री कॉलेज में सुबह 10 से 12 तक प्रथम पाली में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। यदि 94 अनुपस्थित कर्मचारी उस दिन भी प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनपर एफआइआर एवं विभागीय कठोर कार्रवाई की जाएगी। परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की मॉनीटरिग की।

chat bot
आपका साथी