हाईस्कूल में 83.52 व इंटरमीडिएट में 68.59 फीसद छात्र सफल

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में जनपद का प्रदर्शन पिछले साल की अपेक्षा कुछ अलग रहा। पिछले वर्ष हाइस्कूल में 79.4

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 07:33 PM (IST)
हाईस्कूल में 83.52 व इंटरमीडिएट में 68.59 फीसद छात्र सफल
हाईस्कूल में 83.52 व इंटरमीडिएट में 68.59 फीसद छात्र सफल

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में जनपद का प्रदर्शन पिछले साल की अपेक्षा कुछ अलग रहा। पिछले वर्ष हाईस्कूल में 79.48 तथा इंटरमीडिएट का फीसद 69.55 रहा, जबकि इस बार सख्ती के बावजूद हाईस्कूल में 83.52 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 68.59 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। यानी इस साल हाईस्कूल में उत्तीर्ण होने वालों की संख्या 4.04 फीसद बढ़ी, जबकि इंटरमीडिएट में 0.96 फीसद कम रही। सुखद यह कि हाईस्कूल में रामरूप मेमोरियल कालेज बूढ़नपुर के ऋषभ सिंह ने 94.50 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रदेश में छठवां तथा आजमगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में चिल्ड्रेन कालेज के आदित्य कुमार यादव ने जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है।

हाईस्कूल में अपना जिला 42वें स्थान पर, जबकि इंटरमीडिएड में 66 वें स्थान पर रहा। जनपद के 764 माध्यमिक विद्यालयों में 1,92,136 छात्र पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल के 1,06,492 व इंटरमीडिएट के 86,744 छात्र-छात्राएं हैं। परीक्षा के लिए जनपद में 280 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सूबे की सरकार द्वारा नकल विहीन परीक्षा के लिए वेबकास्टिग के माध्यम से ऑनलाइन निगहबानी की गई। जिले स्तर पर भी मजिस्ट्रेट व उड़नदस्ते निगरानी में लगे रहे। परीक्षा में सख्ती का परिणाम रहा कि हाईस्कूल के 11,747 और इंटरमीडिएट के 890 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल के 83.52 और इंटरमीडिएट में 68.59 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

chat bot
आपका साथी