हादसे के समय बस में सवार थे 40 यात्री

जासं, आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव के पास ट्रक व रोडवेज बस में हुई टक्कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 10:35 PM (IST)
हादसे के समय बस में सवार थे 40 यात्री
हादसे के समय बस में सवार थे 40 यात्री

जासं, आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव के पास ट्रक व रोडवेज बस में हुई टक्कर में दो की मौत और दर्जनभर यात्री घायल हो गए। जिस समय यह दुर्घटना हुई उस वक्त रोडवेज बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। बस में सवार अन्य यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई, जिला इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के बाद छोड़ दिया गया। रोडवेज चालक को ज्यादा चोट आई जबकि परिचालक बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया।

भांजे का मुंडन कराने गया था मृतक अवनीश

आजमगढ़ : बरदह में हुए सड़क हादसे में मृतक 19 वर्षीय अवनीश अपने पिता, बहन व दो भांजे के साथ भांजे मयंक का मुंडन कराने के लिए इलाहाबाद गया था। मुंडन कराकर वह सभी एक साथ लौट रहे थे। इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अवनीश पॉलीटेक्निक का छात्र था। चीख सुनकर लोगों की नींद खुली

आजमगढ़ : बरदह क्षेत्र के राजेपुर गांव ग्रामीण व बस यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। भोर करीब चार बजे ट्रक व बस की भिडंत से अचानक चीख-पुकार मच गई। लोगों की नींद चीख-पुकार से खुली और खुली रह गई। खून से लथपथ लोगों को बस से निकाला गया। जहां दुर्घटना हुई वहां की सड़क व बस पूरी तरह लाल हो गई है। कुछ देर के लिए रास्ता जाम हो गया था। ट्रक व बस को दोनों पटरियों पर लगाया गया तब जाकर रास्ता खुल सका।

chat bot
आपका साथी