धोखाधड़ी के दो मामलों में सात के खिलाफ कार्रवाई

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली एवं मेंहनगर थाने में धोखाधड़ी के दो मामलों में आरोपित किए ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 31 Mar 2017 01:01 AM (IST)
धोखाधड़ी के दो मामलों में सात के खिलाफ कार्रवाई
धोखाधड़ी के दो मामलों में सात के खिलाफ कार्रवाई

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली एवं मेंहनगर थाने में धोखाधड़ी के दो मामलों में आरोपित किए गए सात लोगों के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई की। एक मामले में सगड़ी तहसील अंतर्गत हरैया क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक हरिहर प्रसाद का आरोप है कि सगड़ी तहसील में कार्यरत परिचारक हरिश्चंद्र यादव निवासी स्थानीय ग्राम मोईनाबाद में अपने जन्मतिथि में हेराफेरी कर फर्जी तरीके से नौकरी प्राप्त कर ली है। इस मामले की जांच में आरोपी के खिलाफ लगे आरोप सत्य पाए जाने पर उसके विरुद्ध जीयनपुर कोतवाली में कानून को हरिहर प्रसाद ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी क्रम में मेंहनगर थाना क्षेत्र के सरदार गंज निवासी दीपचंद्र पुत्र सूर्यबली चौहान ने अपने सगे चाचा चंद्रबली सहित छह लोगों के खिलाफ धोखे से जमीन का बैनामा करा लेने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि उसके पिता के नाम दर्ज भूमि का सगे चाचा ने फर्जी तरीके से अपनी बहू के नाम रजिस्ट्री करा लिया। पीड़ित द्वारा इस मामले में आरोपित किए गए आधा दर्जन लोगों के खिलाफ बुधवार को मेंहनगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी