निर्माण के दौरान टूटी पाइप, अफरा-तफरी

आजमगढ़ : शहर के सिधारी रेलवे क्रां¨सग पर बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान बुधवार की सुबह दस बजे क

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 11:13 PM (IST)
निर्माण के दौरान टूटी पाइप, अफरा-तफरी
निर्माण के दौरान टूटी पाइप, अफरा-तफरी

आजमगढ़ : शहर के सिधारी रेलवे क्रां¨सग पर बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान बुधवार की सुबह दस बजे के करीब अचानक जेसीबी से नगर पालिका की सप्लाई होने वाली पाइप टूट गई। इसकी वजह से पावा बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भरने से अफरा-तफरी की स्थिति व्याप्त हो गई। ठेकेदार व कर्मचारी मौके से भाग निकले। यही नहीं सड़क कट-कटकर पूरी तरह से गिरती रही। दहशत के बीच लोग किसी तरह से इधर से निकल तो रहे थे लेकिन कट-कट गिर रही सड़क से दहशत व्याप्त था।

पिछले कई माह से सिधारी रेलवे क्रां¨सग पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। कई खंभे भी बन रहे हैं। क्रां¨सग के उत्तर तरफ बड़ा गड्ढा खंभा बनाने के लिए बुधवार की सुबह दस बजे के करीब जेसीबी लगाकर गड्ढा खोदा जा रहा था। इस दौरान अचानक पानी सप्लाई होने वाली पाइप टूट गई। इसकी वजह से गड्ढे में पानी भरने लगा। मामला गंभीर होते देख मजदूर व ठेकेदार मौके से भाग लिए। थोड़ी ही देर में गड्ढा पूरा भर गया। सड़क चारों तरफ से करार कटकर गिरने लगी। इससे अफरा-तफरी मच गई। हालात यह हुई कि इधर से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। कुछ लोग इधर से जा रहे थे लेकिन भय बना हुआ था। शाम तीन बजे तक पानी नहीं रूका था और सड़क पूरी तरह से कटती जा रही थी। ट्यूबवेल की पाइप बंद करने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। इधर से आने जाने वालों का आवागमन पूरी तरह से बंद था।

chat bot
आपका साथी