बैकों व एटीएम पर उमड़ा सैलाब

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी को लेकर भले ही अंदर से जनमानस फूले नहीं समा रहा है लेक

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 07:12 PM (IST)
बैकों व एटीएम पर उमड़ा सैलाब

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी को लेकर भले ही अंदर से जनमानस फूले नहीं समा रहा है लेकिन बाहर से पूरी तरह से उसे जूझना पड़ रहा है। बुधवार को भी नकदी के लिए शहर के विभिन्न बैंकों व एटीएम पर लोगों का रेला उमड़ पड़ा। हालत यह हुई कि लंबी-लंबी लाइन लग गई। इसकी वजह से जाम से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। नकदी को लेकर उपभोक्ताओं की स्थिति दयनीय हो गई है। यही नहीं बड़े से लेकर बड़े लोग नोटबंदी की फजीहत से जूझ रहे हैं।

भारत सरकार पिछले माह में ही एक हजार व पांच सौ की नोट को प्रचलन से बाहर कर दिया। इसके बाद बैंकों व एटीएम पर उमड़ा रेला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबको नकदी की जरूरत है। ऐसे में धन के लिए लोग लाइन लगा रहे हैं। शहर के सिविल लाइन स्थित एटीएम व रैदोपुर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर सुबह से ही लंबी लाइन लग गई। इसकी वजह से इधर से गुजरने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ा। नकदी को लेकर मारामारी की स्थिति जहां रही वहीं कैश भी खत्म हो जा रहे हैं। यानी शाम के बाद कोई भी एटीएम खुला नहीं रह पा रहा है। सारे एटीएम पर कैश न होने की वजह से ताले लटक जा रहे हैं। शहर के बड़ादेव तिराहे पर लगा आइसीएससीआइ बैंक के एटीएम पर सुबह दस बजे से ही लोग लाइन लगा दिए थे। ग्यारह बजे के करीब कैश गाडी वहां पहुंची तो मारामारी की स्थिति हो गई। इसकी वजह से यहां भी जाम से लोगों को जूझना पड़ा। कुल मिलाकर स्थिति से लोग निबटने की कोशिश कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी