गांवों के विकास को प्रशासन गंभीर

आजमगढ़ : कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 07:18 PM (IST)
गांवों के विकास को प्रशासन गंभीर

आजमगढ़ : कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना नियोजन व क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों के लिए जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं समन्वयन समिति की बैठक हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर पर खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत का तीन दिवसीय प्रशिक्षण, विकास खंड स्तर पर जीपीडीपी के परिपेक्ष्य में जेई-आरईएस व एमआइ का दो दिवसीय प्रशिक्षण, ब्लाक स्तर पर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी का दो दिवसीय प्रशिक्षण व ग्राम पंचायत स्तर विकास योजना निर्माण हेतु ग्रामसभा की बैठक का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण का कार्य जल्दी से जल्दी करा लिया जाए और गांव के विकास हेतु मूलभूत मौलिक सुविधाओं के लिए कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर प्रशिक्षण विकास भवन के सभाकक्ष में कराना सुनिश्चित करें। कहा कि विकास खंड स्तर पर ग्राम प्रधान व वार्ड सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जेई आरईएस/एनआई कलस्टर स्तरीय चार्ज आफीसर ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा समस्त ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत एवं नियोजन समिति के पांच सदस्यों को विकास खंड के सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामसभा की बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य के प्रशिक्षण/उन्मुखीकरण के बाद प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सप्ताह के अंदर बैठक कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि 14वें वित्त आयोग का पैसा ग्राम पंचायतों में जाना है। इस पैसे से गांव की मूलभूत आवश्यकताओं को कराया जाएगा। कहाकि अब गांव में जो भी समस्या रहेगी उसका समाधान ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जाएगा।

इस मौके पर सीडीओ महेंद्र वर्मा, डीडीओ रंजीत ¨सह, उपायुक्त मनरेगा पीके ¨सह, अधिशासी अभियंता जलनिगम एसके ¨सह यादव, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश नायक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वीके ¨सह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत वीके ¨सह, उप कृषि निदेशक आरबी ¨सह, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख कोयलसा महेंद्र यादव, ग्राम पंचायत बैठौली के ग्राम प्रधान राजेश यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी