रुड़की व करमपुर बनी संयुक्त विजेता

तरवां (आजमगढ़) : चौरी बेलहा महाविद्यालय तरवां में बुधवार को खेली गई पांच दिवसीय राज्य स्तरीय चंद्रदी

By Edited By: Publish:Wed, 03 Feb 2016 08:46 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2016 08:46 PM (IST)
रुड़की व करमपुर बनी संयुक्त विजेता

तरवां (आजमगढ़) : चौरी बेलहा महाविद्यालय तरवां में बुधवार को खेली गई पांच दिवसीय राज्य स्तरीय चंद्रदीप ¨सह स्मृति हाकी इनामी प्रतियोगिता के फाइनल में रुड़की व करमपुर की टीम संयुक्त विजेता रही।

पहला सेमी फाइनल मैच बीईजी रुड़की और आरकेवाई अकादमी आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें बीईजी रुड़की की टीम 4-0 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली। दूसरा सेमी फाइनल मैच मेघबरन पीजी कालेज करमपुर व एसटीसी लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें करमपुर गाजीपुर की 1-0 से विजय दर्ज करते हुए फाइनल में पहुंच गई।

बीईजी रुड़की व मेघबरन पीजी कालेज करमपुर के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय में दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हो सका जिससे मैच टाई हो गया। इससे आयोजन समिति ने दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेष मिश्र व सचिव प्रभाकर ¨सह ने दोनों टीमों को 40-40 हजार रुपये नकद व ट्राफी प्रदान किया। यूबीआइ मौलानीपुर के शाखा प्रबंधक गोपाल मौर्या ने दोनों टीमों को बैंक की तरफ से टी-शर्ट प्रदान किए।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र कहा कि खेल सामाजिक समरसता स्थापित करने का सबसे बेहतर जरिया है। विशिष्ट अतिथि मिस यूपी नीलकमल मिश्रा भी रहीं। आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रासन ¨सह व संचालन सूर्यबली ¨सह ने किया। इस मौके पर डा. सतीशचंद्र ¨सह, डा. श्रीप्रकाश ¨सह, प्रमोद ¨सह, जिला पंचायत सदस्य लालसा राम, इंद्रमणि ¨सह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक ¨सह, रामानंद राजभर, श्यामनरायण यादव थे।

chat bot
आपका साथी