मांगों को लेकर आंदोलित हुए बीएसएनएल कर्मी

आजमगढ़ : टेलीकाम कैजुअल एंड कांट्रैक्ट वर्कस यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कुंवर ¨सह उद्य

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 07:02 PM (IST)
मांगों को लेकर आंदोलित हुए बीएसएनएल कर्मी

आजमगढ़ : टेलीकाम कैजुअल एंड कांट्रैक्ट वर्कस यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कुंवर ¨सह उद्यान में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन महाप्रबंधक को भेजा। बीएसएनएल कर्मियों ने कहा कि अगर तत्काल उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वह लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

जिला सचिव विनय कुमार ¨सह बब्लू ने कहा कि बीएसएनएल में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी एवं सामाजिक सुरक्षा, शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है। इसकी वजह से बीएसएनल कर्मी आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं। उन्होंने 16 दिसंबर को दूरसंचार मुख्य महाप्रबंधक उप्र पूर्वी परिमंडल हजरतगंज लखनऊ में केसर बाग ग्लोब पार्क में जुलूस द्वारा कर ज्ञापन एवं प्रदर्शन किया जाएगा। धरने को रामकरन, सहायक जिला अध्यक्ष राजेश यादव, गणेश, झीनकू, कमलेश, भीमा शंकर ¨सह, केदारनाथ ¨सह, विनय कुमार गौतम, शिवानंद, कालिक, विमल, रामनयन, रामानंद, हरिश्चन्द्र, रामशब्द, ¨मकू, रमेश, चन्द्रशेखर, कन्हैया, रवीन्द्र नाथ, पारस, राजाराम, पारस साहनी, हरिराम, प्रहलाद, शैलेश, सुभाष चंद्र, नागेन्द्र, मोतीचंद, देवी प्रसाद, शमशेर, दिलीप यादव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी