जांच में कई कर्मचारी रहे गायब, फटकार

आजमगढ़ : जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद ने बुधवार को दोपहर समाज कल्याण विभाग कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण क

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 07:03 PM (IST)
जांच में कई कर्मचारी रहे गायब, फटकार

आजमगढ़ : जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद ने बुधवार को दोपहर समाज कल्याण विभाग कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मचारी हस्ताक्षर कर लापता थे तो कई कर्मचारी अभिलेख ही उपलब्ध नहीं करा सके। इस पर जिलाधिकारी तमतमा गए और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि दस साल से एक-एक कर्मचारी क्यों यहां तैनात हैं। यहां क्या सोना मिलता है कि किसी दूसरे जिले में काम करने नहीं जाते हैं। इसके बाद उन्होंने तहसीलदार सदर को वर्ष 2012-13 से पहले की छात्रवृत्ति की स्वीकृत पत्रावलियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बता दें कि छात्रवृत्ति को लेकर मामला सुर्खियों में चल रहा है। इस बीच जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद को शिकायत मिली कि समाज कल्याण विभाग मे कार्यरत कुछ कर्मचारी आते हैं और हस्ताक्षर बनाकर लापता हो जाते हैं। इसके अलावा समाजवादी पेंशन में भी शिकायत मिली थी। इस पर जिलाधिकारी श्री प्रसाद सीडीओ अनिल मिश्रा के साथ दोपहर समाज कल्याण विभाग कार्यालय पहुंचे। यहां तैनात कर्मचारियों से उन्होंने वर्ष 2012-13 के पहले वितरित की गई छात्रवृत्ति की स्वीकृत पत्रावलियों को मांगा। इसे कर्मचारी देने में असमर्थता जताने लगे। इस दौरान जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर देखा तो कई कर्मचारी हस्ताक्षर कर लापता थे। इसे देखने के लिए उन्होंने नायब तहसीलदार को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग में तमाम घपले के मामले में सामने आ रहे हैं। ऐसे में घपले में लिप्त किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाजवादी पेंशन योजना का कार्यक्रम चल रहा है। ऐसे में इसकी भी उन्होंने समीक्षा की है।

chat bot
आपका साथी