प्रधानमंत्री 'जन-धन योजना' का शुभारंभ

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 09:07 PM (IST)
प्रधानमंत्री 'जन-धन योजना' का शुभारंभ

आजमगढ़ : भारत सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' का शुभारंभ गुरुवार को नेहरू हाल में किया गया। इस मौके पर डीएम रणवीर प्रसाद, सीडीओ अनिल कुमार मिश्र, जिले के विभिन्न बैकों से आए प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथि व यूबीआइ के क्षेत्र प्रमुख पीसी पाणिग्रही उपस्थित थे। इस अवसर पर यूबीआइ के क्षेत्र प्रमुख ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना का शुभारंभ संपूर्ण भारत में किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत जनपद में आज से इस स्थान हो रही है। यूनियन बैंक आफ इंडिया एवं जनपद के सभी बैंकों की शाखाओं ने भी शाखा स्तर पर कैंपों का आयोजन किया है।

डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना सबका साथ सबका विकास के विकास दर्शन पर कार्यरत है। सीडीओ ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस योजना के माध्यम से हमारी बहुसंख्यक जनता वित्तीय उत्पादों का लाभ उठा सकती है। प्रथम चरण के रूप में सभी खाताधारक एक लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा तथा डेबिटकार्ड प्राप्त कर सकेंगे। जैसे हम आगे बढ़ेंगे यह योजना बीमा और पेंशन उत्पादों को भी अपने में समाहित करेगा। इसी क्रम में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत विजया बैंक में विधिवत उद्घाटन किया गया। इस योजना के तहत विजया बैंक ने मुकेरीगंज वार्ड में 400 से भी ज्यादा लोगों के त्वरित खोले गए। इस मौके पर डा. माधुरी सिंह, शाखा प्रबंधक निखिल रंजन,पूर्व सभासद विनय गुप्ता आदि उपस्थित थे। अंत में विजया बैंक परिवार ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद व अपनी उत्कृष्ट सेवा की अनुभूति का बचन दिया।

chat bot
आपका साथी