जलस्तर कम होने के बाद भी हालात असामान्य

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 09:07 PM (IST)
जलस्तर कम होने के बाद भी हालात असामान्य

आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है। जलस्तर हर तरफ खतरा निशान से नीचे पहुंच गया है लेकिन जलस्तर कम होने के बाद भी हालात अभी भी सामान्य नहीं हो सका है। कहीं दलदल रास्तों पर आवागमन मुश्किल है तो वहीं कई गांवों के कच्चे रास्ते बाढ़ में बह जाने के कारण लोग खतरों से खेल रहे हैं।

संकट अब भी बहुत कम नहीं हुआ है। कई गांवों के रास्ते अभी भी पानी में डूबे हैं और जिन रास्तों से पानी हट गया है उस पर दलदल और फिसलन की वजह से आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जलस्तर घटने के साथ एक ओर चक्की और सुरौली गांव में कटान तो दूसरी ओर संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। क्षेत्र के 41 परिषदीय विद्यालयों में हरैया ब्लाक के आठ और महराजगंज ब्लाक के 10 परिषदीय विद्यालयों को खोलने का निर्देश वहां के प्रधानाचार्य की रिपोर्ट के बाद दे दिया गया है। शुक्रवार से इन विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू हो सकता है। एक दिन पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी 41 विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से इस बाबत रिपोर्ट मांगी गई थी।

आवागमन के सभी रास्तों पर फिसलन व दलदल होने के कारण अभी भी आवागमन सुलभ नहीं हो सका है। ऐसे में अभी भी विद्यालय की राह में खतरा बना हुआ है। कारण कि अगर बच्चों का पैर फिसला तो रास्ते के आसपास भरे पानी में डूबने का खतरा है।

गुरुवार को मुख्य मापस्थल बदरहुआ के पास खतरा निशान 71.68 से नीचे 71.18 मीटर तथा डिघिया नाले के पास खतरा निशान 70.40 से नीचे 70.00 मीटर जलस्तर रहा। इन स्थानों पर बुधवार को क्रमश: 71.29 मीटर तथा 70.14 मीटर जलस्तर रिकार्ड किया गया था।

chat bot
आपका साथी