कोतवाली का निरीक्षण, हाफते रहे पुलिसकर्मी

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 09:57 PM (IST)
कोतवाली का निरीक्षण, हाफते रहे पुलिसकर्मी

आजमगढ़ : रूटीन कार्यक्रम के तहत एडीएम प्रशासन आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बुधवार की शाम को शहर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी व मुंशी हांफते रहे। इस दौरान उन्होंने कोतवाल व पुलिसकर्मियों को पुलिसिया सिस्टम व गतिविधियों को एक्टिव करने का निर्देश दिया। इसके अलावा तहसील दिवस, हिस्ट्रीशीटर व अपराध अंकन रजिस्टर के पन्ने भी पलटकर जानकारियां लीं।

रूटीन निरीक्षण के तहत बुधवार की शाम अचानक एडीएम प्रशासन श्री द्विवेदी अपने मातहतों के साथ कोतवाली पर पहुंचे। एडीएम प्रशासन के अचानक निरीक्षण से कोतवाली के पुलिसकर्मी हरकत में आ गए। कोतवाली में बैठकर एडीएम प्रशासन ने शासन की विभिन्न योजनाओं व निर्देशों की फाइलों को उलट कर देखा। तहसील दिवस पर कितने मामले निबटाए जाते हैं उसकी भी जानकारी ली। अपराध के कितने मामले पेंडिंग में हैं। कितने निबटाए गए हैं, इन सबक के बारे में पुलिसकर्मियों से जानकारी ली।

इस दौरान कोतवाल ईशा खां ने एडीएम प्रशासन को सारी जानकारियां दी। इस संबंध में पूछने पर एडीएम प्रशासन ने बताया कि सामान्य निरीक्षण किए हैं ताकि कोतवाली की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। इसके अलावा शासन की तमाम योजनाओं पर कितना पालन हो रहा है, अमल में लाया जा रहा है, उसकी भी जानकारी ली गई है। इसमें किसी भी प्रकार की कार्रवाई की बात नहीं है। इस तरह के निरीक्षण उनके द्वारा शासन के निर्देश पर किए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी