करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

संवादसूत्र रुरुगंज बिधूना कोतवाली के ग्राम नूराबाद में रविवार सुबह मंदिर पर पूजा करने गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:05 AM (IST)
करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

संवादसूत्र, रुरुगंज : बिधूना कोतवाली के ग्राम नूराबाद में रविवार सुबह मंदिर पर पूजा करने गया दिव्यांग युवक कूलर के करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गया। जब तक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जाता, तब तक उसकी मौत हो गई थी।

ग्राम नूराबाद निवासी 30 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र अमर सिंह प्रजापति रोज की भांति रविवार सुबह मंदिर में पूजा करने गया था। इस दौरान वह मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा करने लगा। इसी बीच रास्ते में रखे कूलर में करंट आ गया। जिसकी चपेट में आकर वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। वहां मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनकर स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मुकेश की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो पुत्र हैं। एसडीओ मुकेश कटियार ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना नहीं है। आंखों के सामने उजड़ गई दुनिया

आठ साल पहले अपने पति के साथ फेरे लेते समय साथ मे जीने मरने की कसमें खाने वाली उसकी पत्नी नीरज कुमारी की दुनिया उसकी आंखों के सामने उजड़ गई। घर से दस मीटर की दूरी पर स्थित मंदिर पर पूजा करने गए पति मुकेश के इंतजार में बैठी पत्नी जब तक दस मीटर की दूरी तय करके मंदिर तक पहुंची तब तक सब खत्म हो चुका था। लोगों ने बताया कि पैरों से दिव्यांग मुकेश के जज्बे और हौसले के सामने क्षेत्रीय लोग हार जाते थे।

chat bot
आपका साथी