दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को निकाला

संवाद सूत्र, बेला : थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड सहार में तैनात ब्लॉक कर्मी की पत्नी को ससुराली

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 05:31 PM (IST)
दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को निकाला
दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को निकाला

संवाद सूत्र, बेला : थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड सहार में तैनात ब्लॉक कर्मी की पत्नी को ससुरालीजनों ने दहेज में कार व एक लाख रुपये न मिलने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने थाने में पति समेत सात ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का अभियोग पंजीकृत कराया है ।

कानपुर देहात जनपद के रसूलाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रसवल रावत गांव निवासी अवधेश कुमार ने अपनी पुत्री रचना देवी की शादी वर्ष 2015 में सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम गपचारियापुर निवासी रामनरेश के पुत्र सतीश कुमार के साथ की थी। शादी के कुछ माह बाद ही ससुरालीजन दहेज में कार, एक लाख रुपये तथा सोने की चेन की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। कई बार सुलह समझौता कराने के बाद भी ससुरालीजन अपनी हरकतों से बाज नहीं आये। विगत तीन माह पहले ससुरालीजनों ने विवाहिता को अबोध 10 माह के पुत्र आदर्श के साथ गाली गलौज व लात घूंसों से मारपीट कर घर से निकाल दिया। रविवार को पीड़िता ने पिता के साथ थाना बेला में तहरीर देकर ब्लॉक कर्मी पति सतीश कुमार, ससुर रामनरेश, सास सरोजनी देवी, देवर अनुज, देवरानी रीशु समेत दो विवाहित नन्द मधू व शीला देवी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का अभियोग दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष विष्णु कुमार गौतम ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सात ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी