बिना हेलमेट लगाए को वाहन सवारों को किया सतर्क

- आधा सैकड़ा वाहन चालकों का किया गया चालान -टीआई ने कई वाहन चालकों को फूल देकर भी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 11:17 PM (IST)
बिना हेलमेट लगाए को वाहन सवारों को किया सतर्क
बिना हेलमेट लगाए को वाहन सवारों को किया सतर्क

- आधा सैकड़ा वाहन चालकों का किया गया चालान

-टीआई ने कई वाहन चालकों को फूल देकर भी की गांधीगीरी

जागरण संवाददाता, औरैया : एसपी के नेतृत्व में शहर के सुभाष चौक, खानपुर चौराहा और जेसीज चौराहे पर वाहनों में लगे काले शीशे सीट बेल्ट रिफ्लेक्टर आदि चेक किये गए और स्पीड रडार चालान सहित 50 चालान बिना हेलमेट और तीन सवारी किये गए। साथ ही कई बार हिदायत दिए जाने के बावजूद हेलमेट न लगाने वाले लोगों को फूल देकर हेलमेट लगाने की अपील की और खुद को सुरक्षित रखने के लिए कहा।

यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने सुभाष चौक, जेसीज चौराहा और खानपुर चौराहे पर दोपहिया व चार पहिया वाहनों में रिफ्लेक्टर लगवाए। लोगों को जागरूक करने के लिए पुष्प भेंट कर उन्हें बताया कि आपकी जान सस्ती नहीं है, इसलिए जब भी दुपहिया वाहन लेकर चलें, तो अपना हेलमेट सिर पर धारण अवश्य कर लें और शराब पीकर वाहन कतई न चलाएं। उन्होंने कहा कि तेज गति से वाहन चलाने से आपके परिवार की खुशियों पर नजर लग सकती है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। उन्होंने बताया कि चिरुहली हाइवे पर स्पीड रडार यन्त्र से तेज गति वाहनों के चालान और शहर के सुभाष चौक पर काले शीशे वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई है। इस मौके पर धीरज पटेल, आशीष सचान, राजेश कुमार, होशियार सिंह, सुरेश आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी