रुपये न देने पर महिला को पीटकर घर से निकाला

जागरण संवाददाता, औरैया : कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर गिहार बस्ती निवासी एक महिला ने ससुरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 05:48 PM (IST)
रुपये न देने पर महिला को पीटकर घर से निकाला
रुपये न देने पर महिला को पीटकर घर से निकाला

जागरण संवाददाता, औरैया : कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर गिहार बस्ती निवासी एक महिला ने ससुरालीजनों पर पचास हजार रुपये न दिए जाने पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि जब उसने मारपीट की विरोध किया तो उसे घर से निकाल दिया। महिला की शिकायत करने कोतवाली पहुंची तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस पर मंगलवार को वह परिवार समेत एसपी कार्यालय पहुंची है।

शहर के नारायनपुर निवासी रेनू उर्फ रीनू पत्नी मंगल ¨सह पुत्री स्व. सियाराम ने एसपी त्रिवेणी ¨सह को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी शादी बीस वर्ष पहले कानपुर देहात जिले के रनियां निवासी मंगल ¨सह के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके तीन पुत्रियां हुई। महिला ने बताया कि उसका पति शराब का लती है। आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। पीड़िता ने बताया कि सोमवार की शाम वह घर में थी। तभी उसके पति, ससुर रतन ¨सह, देवर व ननद आए और अपने भाई से पचास हजार रुपये मांगें जाने की बात कही। जब रेनू ने रुपये देने में असमर्थता जताई तो उक्त लोगों ने महिला की पिटाई की। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं हैं। मारपीट करने के बाद ससुरालीजनों ने उसे घर से निकाल दिया। जब पीड़िता कोतवाली में तहरीर देने पहुंची तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस पर मंगलवार को एसपी आवास पहुंची और आपबीती बताई। एसपी ने कोतवाली निरीक्षक को मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी